ग्रेटर नोएडा, दिसम्बर 16 -- ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-16सी और सेक्टर-4 की आंतरिक सड़कों को चौड़ा किया जाएगा। इससे ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इसके लिए टेंडर जारी कर तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही इलाके की अन्य प्रमुख सड़कों को चौड़ा किए जाने की योजना भी बनाई गई है। प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक, टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर अगले एक माह में सड़कों को चौड़ा करने का काम शुरू करा दिया जाएगा। इस पर 4.12 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सेक्टर-4 में 45 मीटर सड़क अभी 10.50 मीटर चौड़ी है। करीब 650 मीटर लंबी इस सड़क को 13.50 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसके बाद यह सड़क 4 लेन की हो जाएगी। इस सेक्टर की 24 मीटर सड़क की चौड़ाई 9.50 मीटर से बढ़ाकर 10.50 मीटर किया जाएगा। इसकी लंबाई करीब 700 मीटर है। यह भी पढ़ें- किसानों की बल्ले-...