अलीगढ़, जुलाई 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पिछले साल की तरह इस बार भी ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जाएगा। आयोजन इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड में होगा। इसकी तारीख तय कर दी गई है। जिला उद्योग केंद्र ने निर्यातकों से आवेदन मांगे हैं। निर्यातकों के लिए पिछले साल की तरह इस बार भी हाल नंबर 14 व 15 में स्थान आरक्षित रखा जाएगा। संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने बताया उप्र सरकार की ओर से ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन सितंबर में प्रस्तावित है। निर्यातकों के उत्पादों के समुचित प्रदर्शन, प्रचार, मार्केटिंग, नेटवर्किंग प्रोत्साहन, प्रदर्शनी, निर्यातकों के मार्गदर्शन की सुविधा मिलेगी। हैंण्ड होल्डिंग सहयोग के लिए विभिन्न सेक्टर पॉलिसी व निर्यात के ...