आशीष धामा, अगस्त 14 -- ग्रेटर नोएडा में बिल्डरों को ग्रुप हाउसिंग भूखंड के आवंटन में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं। इसका खुलासा नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) रिपोर्ट में हुआ है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने वर्ष 2005-06 से 2014-15 के बीच कई डिफाल्टर बिल्डर को भूखंड आवंटित कर दिए। रिपोर्ट के मुताबिक, इस अवधि में प्राधिकरण ने बिल्डरों को ग्रुप हाउसिंग परियोजना के लिए कुल 94 भूखंड दिए गए थे, जिन्हें बाद में बांटकर 186 किया गया।हजारों फ्लैट खरीदारों को करना पड़ा इंतजार यह कुल 2017 एकड़ जमीन पर फैले थे, लेकिन अप्रैल 2021 तक इनमें से केवल 27 परियोजनाएं ही पूरी हो सकीं। बाकी 95 परियोजनाओं में आंशिक काम भी पूरा नहीं हो पाया, जिससे हजारों फ्लैट खरीदारों को 10 साल तक इंतजार करना पड़ा। इस श्रेणी में 151 बिल्डर आवंटियों पर प्राधिकरण का कुल 10,732 करोड़...