ग्रेटर नोएडा, नवम्बर 24 -- ग्रेटर नोएडा में रविवार शाम 22 साल के बांग्लादेशी छात्र का शव बरामद हुआ है। मृतक युवक का नाम है सहरियार। बांग्लादेश के सिरसागंज का रहने वाला मृत युवक नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने बताया कि छात्र का शव बीटा-1 में एक किराए के कमरे में बरामद हुआ है।पंखे से लटकती मिली छात्र की लाश पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-1 में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची, तो टीम ने कमरे को अंदर से बंद पाया। लेकिन जब मकान मालिक ने खिड़की से देखा, तो सहरियार की लाश पंखे से लटकती दिखाई दी। इसके बाद दरवाजा को तोड़कर पुलिस अंदर घुसी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।लड़की के साथ हुआ था शिफ्ट इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, जानकारी में सामने आया है कि सहरियार 16 नवंबर को बिहार...