ग्रेटर नोएडा, दिसम्बर 21 -- ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चाप की दुकान पर काम करने वाले एक मुस्लिम कर्मचारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि चाप का ऑर्डर देरी से देने और उसकी धार्मिक पहचान के कारण घटना को अंजाम दिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बिसरख थाना क्षेत्र स्थित एक चाप की दुकान पर युवक इरफान काम करता है। इरफान ने बताया कि कुछ युवक शुक्रवार की शाम को दुकान पर चाप खाने पहुंचे थे। दुकान पर भीड़ होने के कारण ऑर्डर तैयार होने में समय लगा। इसी बात को लेकर आरोपी युवक इरफान से बहस करने लगे। आरोप है कि युवकों ने पहले गाली-गलौज की और फिर मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित ने बताया कि इस दौरान उससे उसकी धार्मिक पहचान को पूछा गया। इसके बाद पहचान छिपाने का आरोप लगाते हु...