ग्रेटर नोएडा, अगस्त 13 -- ग्रेटर नोएडा में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत हाल ही में लगभग 100 करोड़ रुपए की जमीन अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई। GNIDA (ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास निगम) ने यह कार्रवाई अपने सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर की। इस दौरान मंगलवार को गांव तालड़ा में अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाते हुए प्राधिकरण ने करीब 50 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया। कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करीब 100 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जिस इलाके में यह कार्रवाई की गई वहां पर भू-माफिया बाउंड्री वॉल बनाकर अवैध कॉलोनी काटने की कोशिश कर रहे थे। जिसके बाद जेसीबी मशीनों की मदद से उनके द्वारा किए गए अवैध निर्माण को हटा दिया गया। कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके सिंह ने बत...