ग्रेटर नोएडा, अक्टूबर 9 -- GNIDA (ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण) ने बुधवार को हैबतपुर के डूब क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान छेड़ते हुए बुलडोजर कार्रवाई की। इस दौरान GNIDA ने शिवम एन्क्लेव इलाके में लगभग 10 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में किए गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई को ग्रेनो प्राधिकरण के परियोजना व भूलेख विभाग की टीम ने NGT के आदेश के बाद CEO एनजी रवि कुमार से मिले निर्देशों के आधार पर अंजाम दिया। इस कार्रवाई के दौरान इलाके में अवैध रूप से बने 10 से ज्यादा घरों और 15 बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया गया। सुबह करीब 7 बजे से शुरू हुई इस कार्रवाई को 4 जेसीबी और 3 डंपरों की मदद से पूरा किया गया। कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके सिंह ने बताया कि ग्राम हैबतपुर के खसरा संख्...