ग्रेटर नोएडा, दिसम्बर 27 -- ग्रेटर नोएडा को फरीदाबाद के मंझावली पुल से जोड़ने के लिए 1.7 किलोमीटर लंबी नई सड़क बनाने का काम शुरू हो गया है। यह सड़क एक साल में पूरी होगी, जिसके बनने के बाद ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद तक राह आसान हो जाएगी। जगनपुर गांव में शुक्रवार को हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर, गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने इसका शिलान्यास किया। जानकारी के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर की सीमा में मंझावली पुल तक 1.7 किलोमीटर की नई सड़क बनाई जानी है। साथ ही जिले के अंदर 5 किलोमीटर सड़क को चौड़ा कर इसे 4 लेन का बनाने की योजना है। उत्तर प्रदेश शासन से सड़क निर्माण के लिए बजट मंजूर हो चुका है। पीडब्ल्यूडी ने सड़क निर्माण के लिए महेंद्र ...