नोएडा, जनवरी 13 -- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के समानांतर 45 मीटर चौड़ी सड़क के लिए प्राधिकरण को किसानों से पांच स्थानों पर जमीन नहीं मिली। इसके कारण करीब 695 मीटर हिस्से में सड़क नहीं बन सकी। सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है। अब प्राधिकरण फिर से किसानों से आपसी सहमति से जमीन लेने का प्रयास करेगा। नोएडा प्राधिकरण बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए अलग-अलग योजनाओं पर काम कर रहा है। इसी क्रम में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के समानांतर 45 मीटर चौड़ी सड़क पूरी करने की तैयारी है।नोएडा के सेक्टर-94 से सेक्टर-150 तक जाएगी यह सड़क नोएडा के सेक्टर-94 से सेक्टर-150 तक जाएगी। फिर वहां से ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र को जोड़ेगी। दोनों शहरों के बीच कनेक्टिविटी को और बेहतर करने के लिए सर्वेक्षण किया गया तो सड़क में अटकाव के मामले सामने आए।...