ग्रेटर नोएडा, अक्टूबर 3 -- ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक शादीशुदा महिला का उसके दोस्त द्वारा अपने प्रेम जाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। पुलिस पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिसरख कोतवाली प्रभारी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में रहने वाली महिला का उसके पति से झगड़ा हो गया था। इसके बाद महिला का एक पूर्व दोस्त हिमांशु उसके संपर्क में आ गया। आरोपी और महिला एक साथ रहने लगे। इस बीच प्रेमी ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाया। उसने महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाकर धोखे से उसका अश्लील वीडियो बना लिया। आरोपी दोस्त उस अश्लील वीडियो से महिला को ब्लैकमेल करने लगा। हाल ही जब महिला का अपने पति के साथ विवाद समाप्त हो गया और दोनों पति-पत्नी सा...