ग्रेटर नोएडा, अगस्त 12 -- ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के एक नामी स्कूल में साल 2018 में साढ़े 3 साल की बच्ची से डिजिटल रेप करने वाले चंडीदास को जिला अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। उस पर 24 हजार का जुर्माना भी लगाया है। स्वीमिंग सीखने के दौरान चंडीदास ने डिजिटल रेप की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी तब बतौर लाइफ गार्ड स्वीमिंग पूल के पास तैनात था। चंडीदास मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। इस फैसले से पहले गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय ने 5 साल की बच्ची से डिजिटल रेप के एक दोषी को 20 साल जेल की सजा सुनाई थी। अदालत ने उस पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था। विशेष लोक अभियोजन अधिकारी जेपी भाटी की अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि यदि आरोपी जुर्माना नहीं जमा करता है तो उसको अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। बताया जाता है कि नोए...