ग्रेटर नोएडा, अगस्त 18 -- ग्रेटर नोएडा के अल्फा-2 सेक्टर में करीब आधा दर्जन छात्रों द्वारा देर रात हंगामा मचाने का मामला सामने आया है। सिगरेट खरीदने को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना गहराया कि नशे में धुत छात्रों ने पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और मारपीट शुरू कर दी। छात्रों द्वारा बीच सड़क मचाए गए बवाल का वीडियो भी सामने आया है। ग्रेटर नोएडा के एच ब्लॉक मार्केट अल्फा-2 में देर रात छात्रों और दुकानदार के बीच सिगरेट खरीदने को लेकर बहस हुई। इसके बाद विवाद गहराने लगा। मामला बड़ा तो नशे में धुत करीब आधा दर्जन छात्रों ने मारपीट और हंगामा मचाना शुरू कर दिया। पीड़ित दुकानदार ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इसके लिए पुलिस द्वारा एक टीम का भी गठन किया गया है। अब तक की जानकारी में सामने आया है कि कुछ आरोपियों की पहचान कर ली...