मुंगेर, दिसम्बर 28 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार को ओपेन बिहार बैटल स्पोर्ट्स डांस चैंपियनशिप-2025 का आयोजन विश्वनाथ भवन में किया गया। आयोजन आर्ट कल्चरल एंड यूथ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं बैटल स्पोर्ट्स डांस एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं युवा समाजसेवी हरिमोहन सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को वॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा रानी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आर्ट, कल्चर और स्पोर्ट्स के क्षेत्र में युवाओं के लिए अपार संभावनाएं हैं और वे देश का भविष्य हैं। मुख्य अतिथि डॉ. अनुराधा कुमारी सहित अन्य अतिथियों का सम्मान किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं ने उत्कृष्ट नृत्य कला का प्रदर्शन किया। ग्रुप डांस में संत मैरी ...