नई दिल्ली, जनवरी 13 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। विश्व पुस्तक मेले में अपनी पसंद की पुस्तकों के साथ-साथ पसंदीदा शख्स से भी मिलने का मौका लोगों को मिल रहा है। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) तक जाने वाले पहले भारतीय ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला बच्चों से मिलने पहुंचे। इस दौरान हर बच्चे के चेहरे पर उत्सुकता थी और हर आंख में अंतरिक्ष को छूने का सपना था। नेशनल बुक ट्रस्ट के निदेशक युवराज मलिक द्वारा संचालित इस विशेष सत्र में ग्रुप कैप्टन शुक्ला ने बच्चों से खुलकर बातचीत की। उन्होंने बड़े ही सरल, आत्मीय और मजेदार अंदाज में भारतीय वायु सेना में पायलट बनने से लेकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक की ऐतिहासिक यात्रा तक की अपनी कहानी सुनाई। बच्चों ने अंतरिक्ष, रॉकेट, गुरुत्वाकर्षण और अंतरिक्ष यात्रियों के जीवन से जुड़े कई सवाल ...