गाज़ियाबाद, जून 8 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। वसुंधरा के सेक्टर 16 स्थित ब्रह्माकुमारीज़ पाठशाला में दो दिवसीय आध्यात्मिक ग्रीष्मकालीन शिविर लगाया गया। छह से आठ जून तक लगे इस शिविर में बच्चों को मनोरंजनपूर्ण तरीकों से आध्यात्मिक मूल्यों और सिद्धांतों की शिक्षा देने का प्रयास किया गया। इस वर्ष कैंप की थीम राम बनाम रावण रही, जिसके माध्यम से बच्चों को बुराई पर अच्छाई की जीत और आत्मिक जागरूकता का संदेश दिया। इस कैंप में बच्चें खेल, नृत्य, आर्ट एंड क्राफ्ट, मेडिटेशन जैसे सत्र में शामिल हुए। शिविर के अंतिम दिन बीके रंजना ने नैतिक कहानियों से बच्चों को सद्गुण अपनाने के लिए प्रेरित किया, वहीं ओआरसी मानेसर से आए बीके ईशु ने ध्यान सत्र करवाया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अल्का अग्रवाल शामिल हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...