आगरा, जून 11 -- एमडी जैन इंटर कॉलेज में 21 मई से 10 जून तक ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में छात्रों को विभिन्न खेलों की बारीकियां सिखाई गईं। बच्चों ने पूरे मनोयोग के साथ शिविर में प्रतिभाग किया और खेलों के गुर सीखे। बुधवार को शिविर का समापन हुआ। प्रधानाचार्य जीएल जैन ने प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। शिविर में बास्केटबॉल, हैंडबॉल, योग, मलखंभ आदि खेलों का प्रशिक्षण खिलाड़ियों को दिया गया। प्रमाण पत्र व मेडल पाकर खिलाड़ियों के चेहरे खिल गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...