काशीपुर, जनवरी 14 -- काशीपुर। कृषि विभाग एवं गन्ना विकास विभाग की ओर से आयोजित गोष्ठी में ग्रीष्म कालीन धान के स्थान पर अन्य फसल गन्ना लगाने के लिए प्रेरित किया गया। बुधवार को ग्राम गुलड़िया में कार्यक्रम का शुभारंभ कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी कल्याण सिंह रावत द्वारा किया गया। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बीके चौधरी ने कहा कि गन्ना फसल की खेती करना किसान के लिए समय की जरूरत है। विभाग द्वारा किसानों को अनुदान पर कीटनाशक एवं गन्ना बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। इस गेहूं फसल के बाद गन्ना खेती को प्रोत्साहित करने के लिए किसानों को गन्ना के पौधे उपलब्ध कराये जाएंगे। सहायक कृषि अधिकारी अखिलेश चंद्र ने किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। यहां गन्ना विकास निरीक्षक राकेश कुमार, सुरेश सिंह, वीरेंद्र कुमार मौर्य, राजेश कुमार, सुमित कुमार, अनवर ...