साहिबगंज, अक्टूबर 11 -- साहिबगंज। नगर परिषद की ओर से शहर के ग्रीन होटल मोड़ से साहिबगंज रेलवे स्टेशन गेट तक को नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया है। नो वेंडिंग जोन में किसी भी प्रकार का अस्थायी दुकान लगाने पर दुकान का सामान जब्त करने के अलावा संबंधित व्यक्ति को जुर्मान भी किया जायेगा। इस बावत नगर प्रबंधक बिरेस कुमार ने बताया कि शहर के ग्रीन होटल चौक से लेकर रेलवे स्टेशन के सामने के रेल फाटक तक का स्थान नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया है। इस मार्ग पर रोड किनारे कोई भी अस्थायी दुकान लगाता है तो उसपर दंडात्मक कार्रवाई होगी। नो वेंडिंग जोन के कारण ही बीते सप्ताह ग्रीन होटल चौक से स्टेशन चौक तक के फुटपाथ को मुक्त कराया गया था। नप ने सभी अस्थाई दुकानदारों को निर्देश दिया जाता है कि इस नो वेंडिंग क्षेत्र में किसी प्रकार का दुकान नहीं लगाएंगे। अगर उक्त ...