वाराणसी, अक्टूबर 13 -- वाराणसी। मानव अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट्स की ओर से खुशहालनगर (नटिनिया दाई) स्थित ग्रीन वैली इंग्लिश स्कूल में 10वीं आलोक तिवारी मेमोरियल ऑल यूपी कराटे चैंपियनशिप हुई। ग्रीन वैली स्कूल की टीम ने सबसे ज्यादा अंक लेकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में वाराणसी समेत प्रदेश के 12 से अधिक जनपदों के 453 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। आयोजन सचिव और अकादमी की वरिष्ठ प्रशिक्षक ज्योति सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के कुमिते इवेंट में बालक और बालिका खिलाड़ियों को 65 अलग-अलग आयु और भार वर्ग में बांटा गया था। वाराणसी के 28 स्कूलों की टीम शामिल थी। पिछली बार की चैंपियन गाजीपुर की टीम दूसरे नंबर पर रही। मऊ ने तीसरा, भदोही की टीम ने चौथा स्थान मिला। कियान अरोड़ा, अद्वैत धवन, जयवर्धन, रिधान, दिव्यांशु, आयुषी सिंह, सिद्धि सिंह, आकृति...