कानपुर, दिसम्बर 28 -- कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से रविवार को बर्रा-8 स्थित केडीएमए इंटरनेशनल स्कूल में कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन हुआ। इसमें खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के माध्यम से खुद को साबित कर कलर बेल्ट प्राप्त की। टेस्ट का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रिंसिपल प्रियंका सहगल व एक्टिविटी इंचार्ज भारती सिंह ने किया। प्रतियोगिता के आधार पर व्हाइट बेल्ट में वीर प्रताप सिंह, कार्तिक यादव, तेजस्वी कमल, अभिनव राजपूत, आदवी सिंह, विशाल तिवारी, अंश पांडे, कृषा सिंह, आयुष्मान सिंह यादव, साक्षी सिंह, पूर्वी पटेल ने पहला स्थान प्राप्त किया। अतीश कोहली, अंजिका उमराव, ईशानवी राठी, यानुष, श्रेष्ठ मिश्रा, विवान ठाकुर, आंशिक शर्मा और स्मिता पाल, ऐश्वर्य राज, आयुष पाल तीसरे स्थान पर रहे। येलो बेल्ट में आरोही, शिवांश यादव, अंकुश द्विवेदी,...