कानपुर, दिसम्बर 30 -- अब शहर के ग्रीन बेल्ट, डिवाइडर और पार्कों में पौधारोपण के लिए वैज्ञानिक तकनीक का इस्तेमाल नगर निगम करेगा। वैज्ञानिक तकनीक मियावाकी पद्धति से नगर निगम ने शहर में नौ जंगल और ग्रीन बेल्ट विकसित किया है मगर अब हर जगह उद्यानीकरण तकनीकी आधारित होगी। इसके लिए नगर निगम मुख्यालय में चीफ इंजीनियर सैय्यद फरीद अख्तर जैदी की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें सीएसए के प्रोफेसर वीके त्रिपाठी, जिला उद्यान अधिकारी उमेश उत्तम और वन विभाग के वैज्ञानिक प्रोफेसर यूसी भट्ट द्वारा इंजीनियरों और मालियों को प्रशिक्षित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...