देहरादून, अक्टूबर 2 -- देहरादून। प्रिंसिपल्स प्रोग्रेसिव स्कूल्स एसोसिएशन (पीपीएसए)ने गुरुवार को पेस्टल वीड स्कूल से ग्रीन दून क्लीन दून जन-जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के 21 स्कूलों के छात्र शामिल हुए। वहीं 11 स्कूलों ने स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लिया। मुख्य अतिथि आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि वनों की कटाई, प्रदूषण और बढ़ता शहरीकरण पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि पेड़ लगाना, प्लास्टिक का कम इस्तेमाल करना और जल संरक्षण जैसे छोटे कदम भी बड़ा बदलाव ला सकते हैं। पीपीएसए अध्यक्ष डॉ. प्रेम कश्यप ने छात्रों से हर महीने एक पेड़ लगाने का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि पेड़ केवल ऑक्सीजन का स्रोत नहीं बल्कि स्थायी भविष्य की नींव हैं। उन्होंने सभी स्कूलों और शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी ...