देहरादून, नवम्बर 4 -- उत्तरांचल विश्वविद्यालय के उत्तरांचल प्रबंधन संस्थान में मंगलवार को ग्रीन टेक्नोलॉजी पर एक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें सस्टेनेबिलिटी,फाइनेंशियल इन्क्लूसिविटी , इनोवेशन एंड चैलेंजेस इन सोसायटी पर पांच सौ से ज्यादा छात्रों और विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे। सम्मेलन का शुभारंभ विवि के अध्यक्ष जितेंद्र जोशी,उपाध्यक्ष अंकिता जोशी, कुलपति प्रो. धरम बुद्धि, उपकुलपति प्रो. राजेश बहुगुणा और कार्यकारी निदेशक डा. अभिषेक जोशी ने दीप प्रज्जवल कर किया। आईसीएआई के अध्यक्ष सीए चरनजोत सिंह नंदा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य वक्ता श्री कृष्ण दुष्यंत राणा, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, प्लेटिनम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के अध्यक्ष जितेंद्र जोशी ने की। इस दौरान "ग्रीन टेक्नोलॉजी ...