धनबाद, अगस्त 26 -- धनबाद। कोयला क्षेत्रों में न्यायसंगत परिवर्तन यानी जस्ट ट्रांजिशन का दौर चल रहा है। इसके तहत पर्यावरण संरक्षण के माध्यम से ग्रीन जॉब(हरित रोजगार) पर कोल कंपनियों का फोकस है। कोल इंडिया मुख्यालय में जस्ट ट्रांजिशन पर आयोजित कार्यक्रम में कोल इंडिया चेयरमेन एवं निदेशक तकनीक ग्रीन जॉब संबंधी रोडमैप पेश किया। बताया गया कि 38,000 हेक्टेयर खनन भूमि को वनों, पार्कों और सामुदायिक उपयोग के क्षेत्रों में सफलतापूर्वक पुनः विकसित किया गया है। वहीं कोयला-उत्पादक क्षेत्रों के युवाओं को सौर ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन और चक्रीय अर्थव्यवस्था(सर्कुलर इकोनॉमी) जैसे क्षेत्रों में हरित रोज़गार के लिए कुशल बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। इससे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित हो रहे हैं और होंगे। कोल इंडिया चेयरमेन पी एम प्रसाद ने राष्ट्र की ऊ...