लखनऊ, सितम्बर 19 -- काकोरी,संवाददाता। पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तहत अवध वन प्रभाग के दुबग्गा रेंज में शुक्रवार को भटखेरवा गांव में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ग्रीन चौपाल का आयोजन किया गया। दुबग्गा रेंजर सोनम दीक्षित ने बताया कि थाना दिवस और तहसील दिवस के तर्ज पर हर माह के तीसरे शुक्रवार को ग्राम पंचायत स्तर पर वन विभाग की ओर से ग्रीन चौपाल का आयोजन शुरू किया गया है। इस चौपाल में किसानों और ग्रामीणों को आम की बागों के जीर्णोद्धार, भवन निर्माण में बाधक बन रहे पेड़ों और वन्य जीवों की समस्या से निपटने टिप्स दिए। ग्रीन चौपाल का मकसद सरकार की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं में जोड़कर किसानों को लाभान्वित करना है। इस मौके पर ग्राम प्रधान कांति देवी, बंसीगढ़ी बीट के वन दरोगा आशीष वर्मा सहित वनकर्मी और ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी ह...