नई दिल्ली, अगस्त 19 -- Inox Wind share price: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी आईएनओएक्स विंड के शेयरों में आज करीब 6 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस उछाल के बाद बीएसई में कंपनी के शेयरों का भाव 148.20 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। आईएनओएक्स विंड के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह एक ऐलान है। कंपनी ने दी जानकारी में कहा है कि वह अपनी सब्सिडियरी Inox Renewable Solutions Ltd के 175 करोड़ रुपये के शेयर बेचने जा रहे हैं। कंपनी ने 7400 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर शेयरों की बिक्री की बात कही है। यह भी पढ़ें- Tata Motors के शेयरों में करीब 4% की तेजी, कंपनी के इस फैसले से खुश हुए निवेशककंपनी के जून तिमाही रही है शानदार आईएनओएक्स विंड ने तिमाही नतीजों का ऐलान जून क्वार्टर में किया था। कंपनी ने दी जानकारी में बताया था कि सालाना आधार पर उनका न...