नई दिल्ली, जनवरी 13 -- रिपब्लिकन सांसद रैंडी फाइन ने ग्रीनलैंड को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने के लिए अमरीकी कांग्रेस में एक विधेयक अमेरिकी संसद में पेश किया कर दिया है। सांसद फाइन के कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, "ग्रीनलैंड विलय और राज्य का दर्जा अधिनियम" सोमवार को फ्लोरिडा के रिपब्लिकन ने पेश किया। विधेयक के बताए गए लक्ष्यों में 'ग्रीनलैंड के विलय' और उसके बाद उसे राज्य का दर्जा देना शामिल है। फाइन ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'आज, मुझे ग्रीनलैंड विलय और राज्य का दर्जा अधिनियम पेश करते हुए गर्व हो रहा है, यह एक ऐसा विधेयक है जो राष्ट्रपति को ग्रीनलैंड को संघ में लाने के लिए ज़रूरी तरीके खोजने की अनुमति देता है।' उन्होंने कहा, "मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं, हमारे दुश्मन आर्कटिक में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रहे हैं...