नई दिल्ली, जनवरी 22 -- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यह कहकर सबको चौंका दिया है कि रूस का ग्रीनलैंड के मसले से कोई लेना-देना नहीं है। इतना ही नहीं पुतिन ने इस दौरान एक ऐसी बात भी कह दी है जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बिल्कुल रास नहीं आएगी। दरअसल रूसी राष्ट्रपति ने हाल ही में ग्रीनलैंड पर बात करते हुए अलास्का का जिक्र कर दिया। पुतिन ने अमेरिका को याद दिलाने की कोशिश की इस राज्य को US ने रूस से ही खरीदा था। पुतिन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड को अमेरिका का हिस्सा बनाने के लिए तत्पर हैं। पुतिन बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक बैठक में बोल रहे थे। इस दौरान ग्रीनलैंड का जिक्र किए जाने पर पुतिन ने कहा, ''इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है कि ग्रीनलैंड के साथ क्या होता है।'' रूसी राष्ट्रपति ने कहा...