नई दिल्ली, जनवरी 13 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार ग्रीनलैंड पर जोरदार दावा कर रहे हैं। उन्होंने बार-बार कहा है कि अमेरिका को ग्रीनलैंड को 'हासिल करना' होगा, क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो रूस या चीन वहां कब्जा कर लेंगे। ट्रंप का तर्क है कि ग्रीनलैंड अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए 'बहुत जरूरी' है, और यह 'रूसी और चीनी जहाजों से घिरा हुआ' है। वे कहते हैं कि अमेरिका को 'मालिकाना हक' चाहिए, क्योंकि लीज या समझौते से रक्षा नहीं हो सकती। ट्रंप ने स्पष्ट किया कि वे रूस या चीन को 'पड़ोसी' नहीं बनने देंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति के दावा के बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या चीन वाकई ग्रीनलैंड के लिए इतना बड़ा खतरा है? विश्लेषकों और हालिया रिपोर्टों के अनुसार, आर्कटिक क्षेत्र में चीन एक छोटा और सीमित खिलाड़ी है। ट्रंप द्वारा बताए गए 'हर जगह...