कानपुर, जनवरी 25 -- कानपुर। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर खेल निदेशालय की ओर से तीन दिवसीय जनपदीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को सेमीफाइनल मैच खेला गया। ग्रीनपार्क स्टेडियम में पहले सेमीफाइनल मैच में जीआईसी ने 12 ओवर में पांच विकेट पर 81 रन बनाए। टीम की ओर से अभय ने 35 रन बनाए। गेंदबाजी में यर्थाथ, विष्णु सरोज, तनिष्क ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में ग्रीन पार्क हॉस्टल ने 10.5 ओवर में सात विकेट पर 82 रन बनाकर मैच तीन विकेट से जीता। टीम की ओर से अतीत ने 27 रन व अर्जुन ने 18 रन बनाए। दूसरे सेमीफाइनल मैच में स्मेसिट क्रिकेट एकेडमी ने 12 ओवर में आठ विकेट पर 79 रन बनाए। टीम की ओर से शाश्वत ने 45 रन बनाए। जवाब में ग्रीनपार्क येलो की टीम ने 11 ओवर में चार विकेट पर 80 रन बनाकर मैच छह विकेट से जीता। जीत में सुधांशु ने 48 रन बनाए।

हिंदी...