भभुआ, सितम्बर 16 -- भगवानपुर। प्रखंड क्षेत्र के मुंडेश्वरी ग्रिड सहित भगवानपुर और मुंडेश्वरी पावर सब स्टेशन में 17 सितंबर को होने वाले विश्वकर्मा पूजा समारोह की तैयारी बिजली बोर्ड द्वारा पूरी कर ली गई है। विद्युत बोर्ड के उक्त प्रतिष्ठानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की जाएगी। भजन-कीर्तन होगा। प्रसाद वितरण किए जाने की भी तैयारी की गई है। विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, ऑपरेटर, मैकेनिक, बिजली कंपनी के अधिकारी इसकी तैयारी किए हैं। बारिश ने दुकानदारों की परेशानी बढ़ाई रामपुर। प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को हुई बारिश ने बेलांव बाजार के दुकानदारों की परेशानी बढ़ा दी है। दुकानों के सामने जगह-जगह जलजमाव हो गया है, जिससे दुकानदारों व ग्राहकों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। इस पानी को निकासी के लिए लोगों ने काफी प्रयास किया।...