नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- अगर आप किआ (Kia) की कार चलाते हैं या खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए दिवाली बोनस से कम नहीं है। जी हां, क्योंकि कंपनी ने अपने 4 सबसे पॉपुलर मॉडलों सेल्टॉस (Seltos), सोनेट (Sonet), सायरॉस (Syros) और कैरेंस क्लैविस (Carens Clavis) के लिए 7 साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी शुरू कर दी है। इसका मतलब है कि अब आपकी कार को और भी ज्यादा सेफ्टी कवर मिलेगा, जिससे लंबे समय तक मेंटेनेंस की टेंशन से आप पूरी तरह आजाद रहेंगे। यह भी पढ़ें- किसी को 17, किसी को 59 तो किसी को 85; इन 10 कारों की बिक्री का बुरा हाल!क्या है इस नई वारंटी स्कीम में खास? किआ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए स्टैंडर्ड 3 साल की वारंटी के अलावा अब 7 साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी का ऑप्शन दे दिया है। यह ऑफर नए और पुराने दोनों ग्राहकों के लिए लागू है। नए ग्राह...