चंदौली, सितम्बर 13 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शहाबगंज कस्बा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएससी) में भारी गड़बड़ी सामने आने के बाद शुक्रवार को महिलाओं का आक्रोश फूट पड़ा। आरोप है कि दर्जनों लोगों के खाते से लाखों रुपये की हेराफेरी कर ली गई है। इस गबन के मामले को लेकर महिलाएं शुक्रवार करीब सुबह नौ बजे बैंक शाखा पहुंचीं और विरोध स्वरूप बैंक के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।बैंक कर्मियों ने जब ताला खोलने की कोशिश की तो महिलाएं और उग्र हो गईं। आरोपित सीएससी संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए महिलाओं ने बैंक प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी जताई। कस्बा स्थित एसबीआई सीएससी में कई महिलाओं ने अपने खातों में पैसा जमा की थी। जब उन्होंने अपने खाते की जानकार...