जमशेदपुर, दिसम्बर 31 -- अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, झारखंड प्रांत की ओर से 27 और 28 दिसंबर को दुमका जिले में दो दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया। अभ्यास वर्ग का उद्देश्य उपभोक्ता जागरूकता बढ़ाना, संगठन को सशक्त करना और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करना रहा। उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय सचिव जयंत कथीरिया, क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति, प्रांत सचिव डॉ. अमूल्य कुमार पाल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। पहले दिन आयोजित प्रेस वार्ता में उपभोक्ताओं को एमआरपी और जीएसटी से जुड़े प्रावधानों की जानकारी दी गई। दूसरे दिन वैचारिक मंथन के दौरान संगठनात्मक गतिविधियों, सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग और उपभोक्ता अधिकारों पर विस्तार से चर्चा की गई। अभ्यास वर्ग में झारखंड के विभिन्न जिलों से आए कुल 51 सदस्यों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...