मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 24 -- जिला सहकारी बैंक की शाखा में गत सोमवार को कुछ उपभोक्ताओं ने बैंक क्लर्क पर नशे की हालत में अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए शाखा प्रबंधक से शिकायत की थी। शाखा प्रबंधक संजय कुमार की लिखित में शिकायत के बाद प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने पुलिस टीम भेजकर क्लर्क शोभामणि मिश्रा को हिरासत में लेकर उसका सीएचसी पर मेडिकल कराया जिसमें चिकित्सक डा. अदनान ने बैंक क्लर्क की डाक्टरी रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि की। इसके बाद शाखा प्रबंधक द्वारा जिला मुख्यालय पर उच्च अधिकारियों को भेजी गई मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर सचिव एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने क्लर्क को निलंबित करते हुए उन्हें जिला मुख्यालय से संबद्ध किया है तथा उप महाप्रबंधक संग्रह एवं निरीक्षक को जांच अधिकारी नियुक्त कर 15 दिन के भीतर प्रकरण की जांच कर आख्या प्रस्तुत ...