नई दिल्ली, अगस्त 20 -- अगर आप भी Xiaomi, Redmi या फिर POCO का स्मार्टफोन चला रहे हैं, तो यह आपके लिए काम की खबर हो सकती है। Xiaomi Android 16 पर बेस्ड HyperOS 3 पर काम कर रहा है, जो इस महीने के अंत में बीटा रिलीज के लिए लगभग तैयार है। इसके बाद जल्द ही स्टेबल बिल्ड रिलीज होगा। यह शाओमी डिवाइसेस के लिए एक महत्वपूर्ण अपग्रेड बताया जा रहा है, जो कई नए फीचर्स, विजुअल एलिमेंट्स, नए कस्टमाइजेशन और एन्हांसमेंट लेकर आएगा। हाइपरओएस 3 अपडेट शाओमी, रेडमी और पोको के कई फोन और टैबलेट के लिए जारी किया जाएगा; हालांकि, कुछ लोकप्रिय मॉडल इस लिस्ट में शामिल नहीं हैं। गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि शाओमी टाइम के लोगों ने उन फोन्स की एक लिस्ट तैयार की है। अगर आपके पास भी शाओमी, रेडमी या फिर पोको ब्रांड का स्मार्टफोन है, तो आप यह चेक करने के लिए लिस्...