नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- अगर आप एक नए स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो बेहतर होगा कि आप फटाफट अपना फेवरेट फोन खरीद लीजिए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जल्द स्मार्टफोन ब्रांड्स स्मार्टफोन्स की कीमतें बढ़ा सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में मेमोरी चिप की कमी के कारण कीमतें बढ़ रही हैं, और कई स्मार्टफोन निर्माता, जिनमें सैमसंग भी शामिल है, कथित तौर पर अपने सभी स्मार्टफोन की कीमतों में बढ़ोतरी की योजना बना रहे हैं।मेमोरी चिप्स की कीमतें इस साल कथित तौर पर 50% से ज्यादा बढ़ी गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, समस्या हाई-बैंडविड्थ मेमोरी (HBM) की है, वही अल्ट्रा-फास्ट रैम जिसका इस्तेमाल AI सर्वरों में होता है जो ChatGPT, Gemini और Copilot जैसे टूल्स को पावर देते हैं। AI बूम की वजह से इसकी मांग में जबर्दस्त उछाल आया है, लेकिन...