बिजनौर, अक्टूबर 2 -- अल नजीब मिल्ली मिचुअल बैनिफिटस निधि लिमिटेड की ओर से आयोजित बैठक में ग्राहको को अच्छी सेवा देने का संकल्प दिलाया गया। अच्छा कार्य करने वाले शाखा प्रबंधको व संग्रहकर्ताओं को प्रतीक चिन्ह व मेडल देकर सम्मानित किया गया। हर्षवाड़ा जलालाबाद मार्ग स्थित प्राईवेट आइटीआई में अल नजीब कम्पनी की ओर से बोर्ड डायरैक्टर नईम अंसारी की अध्यक्षता व सईद अहमद के संचालन में डा. वसीम बारी की तिलावत कलाम पाक से आगाज़ किया गया। शेयर सैक्शन इंचार्ज विशाल अहमद ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। जनरल मैनेजर गय्यूरूल हक बिलाल ने कर्मचारियों को मुबारकबाद दी। शाखाओं के कर्मचारियों को प्रतीक चिन्ह व मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहें

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...