मुजफ्फर नगर, जनवरी 16 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में शिवचौक के आसपास ग्राहकों की जेब काटने वाल महिला आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 33 हजार रुपए की नगदी व पर्स बरामद किया है। जेब काटने वाली महिला को पूर्व में जानसठ पुलिस ने जेल भेजा था। मन्सूरपुर थाना क्षेत्र के गांव खानुपुर निवासी विशांक राठी ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ गोल मार्किट में खरीदारी के लिए आया था। एक महिला ने उसकी पत्नी का पर्स चोरी कर लिया। पर्स मे 25 हजार रुपए की नगदी व जेवरात मौजूद थे। इसी दौरान शबनम निवासी जामियानगर व सपना निवासी सलेमपुर राजपुताना थाना रुडकी हरिद्वार का भी पर्स चोरी हुआ था। शहर कोतवाली प्रभारी बबलू कुमार वर्मा ने बताया कि पर्स चोरी करने वाली महिला आसमा उर्फ शहजादी निवासी मोहल्ला काजियान थाना ...