सोनभद्र, सितम्बर 11 -- रेणुकूट। ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सामाजिक दायित्व कार्यों की कड़ी में संस्थान के अंगीकृत विद्यालयों में विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरित की। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और उन्हें पढ़ाई में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना रहा। इस दौरान विद्यालयों के विद्यार्थियों को कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर, कटर, ड्राइंग कॉपी, पेंसिल कलर और बॉक्स सहित विभिन्न शिक्षण सामग्री प्रदान की गई। वहीं बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय जाने के लिए प्रेरित किया और जीवन में शिक्षा के महत्व को विस्तार से बताया। इस मौेके पर चाँदनी निर्मल, अर्चना तिवारी आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...