मुरादाबाद, जून 6 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव कमालपुरी खालसा में ग्राम समाज की भूमि पर निर्माण का लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को कड़ी चेतावनी दी, इसी दौरान पहुंचे लेखपाल ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। कोतवाली क्षेत्र के गांव कमालपुरी खालसा में संदेश पुत्र हरकेश के मकान और दुकानों का निर्माण हो रहा है। शुक्रवार की दोपहर छोटे शहीद कई लोगों ने हंगामा करते हुए निर्माण का विरोध करना शुरू कर दिया। ग्रामीण लोगों के कहना था कि ग्राम समाज की भूमि पर स्थित नाले को बंद कर निर्माण किया जा रहा है, जिस गांव में जल भराव हो जाने से बाढ़ की स्थिति बन जाएगी। संदेश और उसके परिवार की महिलाओं तथा छोटे आदि के बीच नोंकझोंक और हंगामा होने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। किसी बीच नेप...