अयोध्या, सितम्बर 22 -- रानी बाजार। सोहावल तहसील क्षेत्र की ग्राम सभा अमौना में सरकारी भूमि,चक मार्ग,सेक्टर मार्ग,नवीन परती,नाला तथा उप स्वास्थ केंद्र की जमीनों पर दबंग लोगों ने कब्जा कर लिया है इसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने तहसील दिवस मे किया था। मामले के संज्ञान मे आते ही तहसीलदार ने स्वयं टीम के साथ पहुंचकर पैमाइश करवाया। ग्राम सभा अमौना की गाटा संख्या 498 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खाते में दर्ज है। इसके आंशिक भाग पर मोहम्मद निसार पुत्र स्वर्गीय मेहंदी हसन व गाटा संख्या 488 सेक्टर मार्ग पर राबिया बानो पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद अयूब व मुख्तार पुत्र मोहम्मद अयूब व मोहम्मद नादिर पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद रऊफ तथा गाटा संख्या 491 पर मोहम्मद कयूम पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद फारूक आदि लोगों ने कब्जा कर रखा है। इसके संबंध में प्रार्थना पत्र तहसील दिवस म...