लातेहार, जनवरी 20 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड के धांधू पंचायत के भैंसादोन गांव में मंगलवार को ग्राम सभा की पूर्व स्वीकृति के बिना एनएलसी कंपनी द्वारा कंबल वितरण किए जाने पर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। कंबल वितरण की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और कंपनी के पदाधिकारियों से गांव छोड़ने की मांग करने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि ग्राम सभा की सहमति के बिना किसी भी कंपनी या संस्था को गांव में किसी प्रकार की गतिविधि या वितरण करने का अधिकार नहीं है। इस दौरान स्थिति तनावपूर्ण होती देख घटना की सूचना मकर्इयाटांड़ पुलिस पिकेट को दी गई। सूचना मिलते ही पिकेट प्रभारी रामजी ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और समझा बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने एहतियातन एनएलसी कंपनी के पदाधिकारियों को सुरक्षित रूप से गांव ...