लातेहार, जनवरी 22 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत बसिया ओवरब्रिज के समीप नए कोल साइडिंग स्थल पर बिना ग्राम सभा की अनुमति के कोयला गिराए जाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। विरोध स्वरूप ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर करीब चार घंटे तक चक्का जाम कर दिया,जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। जाम की सूचना मिलते ही बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों से वार्ता की। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों द्वारा चोरी छिपे नए स्थान पर कोल डंपिंग का कार्य शुरू किया जा रहा था,जबकि ग्राम सभा से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई है। ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि ग्राम सभा की सहमति के बिना किसी भी स्थिति में कोयला डंपिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को आश्...