देवघर, मई 29 -- सारठ। अंचल के पथरड्डा पंचायत अंतर्गत देवघरबाद गांव में चल रहे जमीन विवाद को लेकर एसडीओ के निर्देश पर अंचलाधिकारी ने मुखिया कि मौजूदगी में बुधवार को ग्राम सभा कर मामले का निबटारा करवाया। इस बाबत बताया गया कि देवघरबाद गांव में रघुवीर मंडल व कमला देवी पति सदानन्द मंडल के बीच जमीन का विवाद चल रहा था। जिसमें देवघरबाद मौजा नंबर 49 का जमाबंदी नंबर 23 जो कि रघुवीर मंडल के पूर्वजों से उनके दखल में था। जिसपर सदानन्द मंडल द्वारा कोर्ट से कुछ गलत कागजात बनवाकर रघुवीर मंडल के जमीन पर अपना दावा कर रहा था। जिसके बाद पीड़ित ने अनुमंडलाधिकारी को आवेदन देकर ग्राम सभा आयोजित करने की गुहार लगाया। उसी आधार पर बुधवार को अंचलाधिकारी कृष्ण चन्द्र सिंह मुंडा, अंचल निरीक्षक अक्षय सिन्हा, राजस्व कर्मचारी रंजीत झा ने पंचायत के मुखिया नन्दकिशोर तुरी की...