मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 25 -- सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक अधिकारी अपने ही विभाग के ग्राम सचिव की पत्नी से आठ हजार रुपए सुविधा शुल्क की मांग कर रहा है। वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो एडीओ पंचायत ओमकुमार की बताई जा रही है। जिसमे ग्राम सचिव अमरपाल की पत्नी से फाइल पर हस्ताक्षर करने के एवज में 8 हजार रुपए की मांग की जा रही है। हिन्दुस्तान समाचार पत्र वीडियो की पुष्टि नही करता है। इस सम्बंध में बीडीओ सतीश कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी, दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...