धनबाद, दिसम्बर 30 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता सरकारी विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश शुरू होते ही बच्चों के चेहरों पर खुशी और ऊर्जा साफ झलकने लगी है, लेकिन इसी आनंद के बीच बच्चों की पढ़ने की आदत बनी रहे, इसे ध्यान में रखते हुए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने ग्राम शिक्षा संगम नामक एक सशक्त और संवेदनशील पहल की है। इससे छुट्टियों में बच्चों को किताबों, कहानियों और सीखने की दुनिया से जोड़े रखने का एक अनूठा सामुदायिक प्रयास है। अधिकारियों के अनुसार ग्राम शिक्षा संगम पूरी तरह समुदाय आधारित कार्यक्रम है। इसमें स्कूल प्रबंधन समिति, पंचायती राज प्रतिनिधि, अभिभावक और स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है। गांव के सामुदायिक स्थलों या खुले मैदानों में आयोजित होने वाले इस संगम का उद्देश्य छुट्टियों में भी बच्चों के लिए पठन-अनुकूल वातावरण तैय...