कौशाम्बी, जनवरी 20 -- ग्रामसभाओं में विकास के धन के दुरुपयोग को लेकर चर्चा में रहने वाले ग्राम विकास अधिकारी सतीश चौधरी को डीडीओ शैलेंन व्यास ने मंगलवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन पर 94 लाख रुपये से अधिक की धनराशि के अपव्यय का आरोप है और इस कारण ऑडिट के 117 मामले लंबित हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने जिला विकास अधिकारी को पत्र भेजकर बताया कि विकास खंड सिराथू में तैनात ग्राम विकास अधिकारी सतीश चौधरी द्वारा विकास के धन का अपव्यय किया गया है। लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समितियां एवं पंचायतें द्वारा लेखा परीक्षा किये जाने के उपरान्त वित्तीय वर्ष 20218-19 में ग्राम पंचायत देवखरपुर के कुल 37 प्रस्तरों में 3146423 रुपये, कैनी के 55 प्रस्तरों में 4223624, सेहिया के चार प्रस्तरों में 201800, तुलसीपुर के 13 प्रस्तरों मे...