सुल्तानपुर, जनवरी 20 -- सुलतानपुर। लंभुआ विकासखंड के ग्राम विकास अधिकारी पवन चौरसिया के विरुद्ध परिवार रजिस्टर में कथित छेड़छाड़ के मामले में जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला विकास अधिकारी गजेंद्र तिवारी ने पवन चौरसिया को निलंबित करते हुए कूरेभार विकासखंड से संबद्ध कर दिया है। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी प्रारंभ कर दी गई है। आरोप है कि ग्राम विकास अधिकारी पवन चौरसिया ने एक ग्राम सभा के परिवार रजिस्टर में अनियमित रूप से करीब 30 परिवारों के नाम जोड़ दिए थे। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों ने शिकायत की गई थी। जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए जांच कराई। जांच के लिए बीडीओ एवं डीसी मनरेगा अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई। समिति ने अपनी रिपोर्ट जिला विकास अधिकारी को सौंप दी। ...