सिद्धार्थ, अगस्त 21 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। ग्राम रोजगार सेवक (पंचायत मित्र) वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक नौगढ़ ब्लॉक सभागार में गुरुवार को हुई। इसमें लंबित मानदेय भुगतान समेत कार्य दबाव की समस्या उठाई गई। साथ ही सात दिन में मानदेय भुगतान न होने पर काम बंद करने की चेतावनी भी दी। प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सभी को एकजुट होकर अपनी ताकत का अहसास कराने की जरूरत है। इसके लिए हर ब्लॉक में संगठनात्मक बैठक कर समस्या निदान होने तक आंदोलन की रूपरेखा तैयार करनी होगी। बीएलओ के रूप में रोजगार सेवक कृष्णावती देवी पर कार्रवाई गलत ढंग से किया गया है। इसके लिए संगठन ऐसे अनर्गल कार्रवाई की निंदा करता है। कहा कि ग्राम रोजगार सेवकों की मजबूती और हक-अधिकार के लिए ब्लॉक स्तर पर लगातार बैठकें आवश्यक हैं। संगठन ने रोजगार स...